
शांतिपूर्वक होली व रमजान त्यौहार संपन्न कराने जशपुर पुलिस ने जिलेभर में निकाला फ्लैग मार्च
March 13, 2025जशपुर पुलिस ने लोगों से की शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील, उपद्रवियों को दी सख्त चेतावनी
जशपुर, 13 मार्च 2025/ दिनांक 14.03.25 को होने वाले होली व रमजान पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों यह संदेश देना था, कि जशपुर पुलिस त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों, असामाजिक तत्वों पर जशपुर पुलिस की टीम लगातार नजर रखी हुई है, उनके द्वारा त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार से उपद्रव करने का प्रयास करते पाए जाने पर, पुलिस उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करेगी, साथ ही शांति व्यवस्था में सहयोग करने वालों की ,पुलिस यथासंभव सहयोग प्रदान करेगी।
जशपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि पुलिस आपके सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर हैं, त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखे, उपद्रवियों द्वारा किसी भी प्रकार से उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें, पुलिस उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।