बैल बांधने को लेकर दादा-पोते में विवाद, गुस्से में पोते ने कर दी बेरहमी से हत्या! पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

बैल बांधने को लेकर दादा-पोते में विवाद, गुस्से में पोते ने कर दी बेरहमी से हत्या! पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

March 16, 2025 Off By Samdarshi News

अम्बिकापुर, 16 मार्च 2025/ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी हुमेश्वर आत्मज तेजन राम नागेसिया साकिन नागम थाना लुन्ड्रा का दिनांक 15/03/25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का घर और लटीराम का घर अगल बगल में है, लटीराम के साथ उसका पोता दिनेश भी निवास करता हैं।

दिनांक 14/03/25 की रात्री 09:00 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय दिनेश के घर में झगड़ा विवाद हो रहा था। आवाज सुनकर प्रार्थी दिनेश के घर जाकर देखा तो लटीराम अपने घर के सामने आंगन में मृत पड़ा था मृतक लटीराम के सिर, दोनों कनपटी, चेहरा, पीठ व बदन में गंभीर चोट लगा था और खून निकल रहा था। तब प्रार्थी दिनेश से घटना के सम्बन्ध में पुछा तो दिनेश बताया कि रात्री 09:00 बजे रोड़ तरफ से घूमकर घर आया था इसी दौरान दादा लटीराम दिनेश को बैल को क्यों नहीं बांधते हो कहकर डांड फटकार करने लगा तब दिनेश बोला कि बैल को बांध दिया हूँ हल्ला गुल्ला मत करों, खाना पीना खाकर सो जाओं।

इतना बोलने पर दादा लटीराम दिनेश को मार दिया तब दिनेश गुस्से में आकर घर के पास रखे ईटा से लटीराम के चेहरा, दोनों कनपटी, सिर, पीठ बदन में कई बार गंभीर चोट कारित किया हैं जिससे लटीराम की मृत्यु हो गई है, दिनेश नगेशिया ने ही अपने दादा लटीराम को ईंटा से मारकर हत्या कर दिया है। घटना को आस पास के लोग देखे सुनें व घटना के बारे मे जानते हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 59/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनाम कर मृतक के शव का पी.एम. कराया गया। शव निरीक्षण, पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं परिजनों का कथन लेखकर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी दिनेश नगेशिया को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दिनेश नगेसिया पिता स्व. रामकुमार नगेशिया उम्र 33 वर्ष साकिन नागम कदमपारा थाना लुण्ड्रा का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पुछताछ करने पर मृतक द्वारा बैल नहीं बांधते कहते डाटने से नराज होकर ईट से मारकर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुन्ड्रा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक संजय संजय केरकेट्टा, राजेंद्र प्रसाद आरक्षक वीरेंद्र खलखो, शिव प्रसाद खलखो, निरंजन बड़ा शामिल रहे।

Advertisements