
CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात, अफवाहों से नाराज दो भाइयों ने युवक पर चाकू-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने खून से सने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, पढ़ें पूरी खबर.
March 18, 2025आरोपियों से चाकू, डण्डा, ईट का टुकडा और खून से सने कपड़े किये गये बरामद.
थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर छ.ग. में अपराध क्रमांक – 107/2025 धारा 296,115(2),351(3),103(1),3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट
आरोपियों का नाम पता – 01- वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 18 साल 04 माह, 02- अजय कुमार वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 21 साल, दोनों निवासी ग्राम घुलघुल थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.
रायपुर. 18 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16 मार्च 2025 को दोपहर के समय ग्राम कोहका निवासी मृतक हितेश वर्मा ग्राम घुलघुल गया था, जहां पर उसे गांव का उसका साथी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा और उसका भाई अजय वर्मा मिला, जिसे आरोपी द्वारा तुम हमारे बारे में गांव में गलत अफवाह फैला रहे हो, दादा बन रहे हो, तुझे आज छोडेंगें नही, जान सहित खतम कर देंगें कहकर धमकी देते हुये गाली-गलौज करते हुये आरोपी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा ने अपने पास रखे बटनदार धारदार चाकू से हितेश वर्मा के मस्तक, चेहरा, गला, पीठ, बांये हाथ के कलाई, अंगूठा वगैरह में बार-बार वार कर लहुलुहान कर दिया, घायल होकर हितेश वर्मा के नीचे गिरने पर आरोपी अजय कुमार वर्मा डण्डा से बेरहमी पूर्वक मारपीट करते हुये दोनों उसके उपर मिट्टी का बडा टुकड़ा उठाकर पटक दिये और भाग गये।
हितेश वर्मा को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाया गया, जहां पर डा. साहब ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके द्वारा मारपीट में प्रयोग किया गया आलाजरब धारदार चाकू, डण्डा, मिट्टी का बडा टुकडा तथा उनके द्वारा घटना के समय पहने हुए कपड़े जिसमें खून के दाग लगा है, को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।