
धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, एक माह से था फरार, आरोपी को भेजा गया रिमांड पर जेल.
March 18, 2025आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 109(1) BNS के तहत पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
रायगढ़. 18 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी नरेन्द्र विश्वास (35) को आज बायसी कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक माह से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था, आखिरकार टीआई कमला पुसाम ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
घटना बीते 5 फरवरी 2025 की है, संजय विश्वास ने धरमजयगढ़ थाने में नरेन्द्र विश्वास के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता के अनुसार, आरोपी चोरी-छिपे अपने खेत में लगे बोर का उपयोग कर अपने खेत की सिंचाई करता है और इसके खेत मेढ़ को तोड़कर फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा था। जब संजय ने उसे समझाने की कोशिश की, तो नरेन्द्र झगड़ा करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
5 फरवरी की सुबह जब संजय, लाखपतरा स्थित वरुण भट्टाचार्य की दुकान पर था, तब नरेन्द्र विश्वास मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और धारदार हथियार से गर्दन और चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी भाग निकला। इस घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 109(1) BNS के तहत पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया था। अंततः पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नरेन्द्र विश्वास गांव लौटा, जहां मुखबिर की सूचना पर आज धरमजयगढ़ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल लोहे का दाव (खुखरीनुमा हथियार) और मोटर साइकिल जब्त कर ली है।
फरार आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक कमला पुसाम के हमराह सहायक उपनिरीक्षक डेविड टोप्पो, विजयनंद राठिया, अलेविसयुस एक्का, अनुप जॉनसन केरकेट्टा और बीरबल टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।