सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

March 19, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. 19 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सावन मोहनी साकिन करम्हा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 13 मार्च 2025 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13 मार्च 2025 को करीब 04:00 बजे प्रार्थी का लड़का रामलाल अपनी पत्नी पवन कुमारी से आपसी घरेलु बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते हुए पवन कुमारी के दोनों हाथ को रस्सी से बांधकर हत्या करने की नियत से बसुला से बायें पैर एवं सिर में मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाया है। मारपीट करने से गर्दन में, बांये हाथ के बांह में एवं बांया पैर में गंभीर चोट लगा है, घटना के दौरान प्रार्थी का भतीजा बीच बचाव किया हैं और बाद में बहु के मायके में फोन कर घटना के बारे में जानकारी दिया हैं, तब परिवार के अन्य परिजन आकर आहता पवन कुमारी को डॉयल 112 गाडी में जिला अस्पताल अंबिकापुर ईलाज हेतु लेकर गये जहां ईलाज करा रहे हैं। भतीजा एवं अन्य लोग रामलाल को अपनी पत्नी को मारपीट करते देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 40/25 धारा 109 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी रामलाल को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम रामलाल मोहनी आत्मज सावन मोहनी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम करम्हा तुर्रापारा थाना दरिमा का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का बसूला लकड़ी का बेट लगा हुआ जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

Advertisements