अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा : महासमुंद में पकड़ा गया बांग्लादेशी चोर गैंग, हवाला के जरिए भेजते थे चोरी का माल, भारत में 10 बार घुसपैठ, विदेशी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज.

अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा : महासमुंद में पकड़ा गया बांग्लादेशी चोर गैंग, हवाला के जरिए भेजते थे चोरी का माल, भारत में 10 बार घुसपैठ, विदेशी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज.

March 22, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर/महासमुंद . 22 मार्च 2025 : जिला महासमुंद अंतर्गत माह जनवरी में थाना बसना क्षेत्र निवासी दिनेश अग्रवाल के निवास में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसमें अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी की ज्वेलरी व नगदी कुल कीमत लगभग 05 लाख रूपये की चोरी की गई थी, जिस पर थाना बसना में अपराध कमांक 26/25 धारा 331(4), 305 305 (ए) (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी की जा रही थी। इसी दरम्यान माह फरवरी में थाना सांकरा क्षेत्रांतर्गत देवनाथ पटेल निवासी श्याम नगर सांकरा के यहां भी सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल 4,43000/- रूपये की चोरी की घटना घटित हुई थी, जिस पर थाना साकरा में अपराध क्रमांक 35/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस दर्ज किया गया है।

थाना बसना और साकरा में हुई वारदात का तरीका लगभग समान होने से दोनों प्रकरणों में थाना साकरा, थाना बसना एवं सायबर सेल की टीम द्वारा टॉवर डम्प, सीसीटीव्ही फुटेज एव मुखबीर सूचना के द्वारा आरोपी की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा था, कि दो संदेहियों एवं उनके द्वारा प्रयुक्त मोटर सायकल के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेहियों के छिपने के ठिकाने सुपर लॉज सरायपाली में दबिश दी गई एवं उनसे घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया गया। संदेही ने अपना नाम मिलन मंडल पिता मुजाम्मिल मंडल उम्र 40 साल अवन्ती गली जामखण्डी जिला बागलकोट कर्नाटका का निवासी होना एवं अपने एक साथी मो. शफीक शेख उर्फ बाबू शेख पिता मो. इदरिश शेख निवासी पार्वतीपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर राज्य रंगपुर, बांग्लादेश हाल पता वार्ड नम्बर 28. दात्रि मस्जिद के पारा, दरबार गली बीजापुर विजयापुरा कर्नाटक अन्य पता माल्दा रेलवे स्टेशन के पास ग्राम भोजपुर थाना इग्लिश बाजार जिला माल्दा पं. बंगाल के साथ चोरी करना बताया गया। आरोपी मिलन मंडल से चोरी किये गये कुछ सोने एव चांदी के गहने बरामद हुये एवं शेष गहनों एवं नगदी के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी के माल को अपने घर भेजना बताया गया। घर के संबध में एवं किसे भेजा गया के संबंध में पूछताछ करने पर स्वयं को ग्राम पार्वतीपुर जिला दिनाजपुर राज्य रंगपुर बांग्लादेश का होना बताया एवं बाग्लादेश में उक्त पते पर निवासरत अपनी पत्नि मनोआरा को पैसा भेजना बताया। चोरी के गहनों को अफसर मंडल निवासी मदयराम कृष्णोपुर (शाहपुकुर) थाना कुमार गंज दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के सहयोग से सोनार जयदेव करमाकर डांगरहाट थाना कुमार गंज जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को बेचना एवं प्राप्त राशि तथा चोरी किये गये नगदी रकम को अफसर मंडल के माध्यम से बांग्लादेश भेजना बताया गया। चोरी के माल को खपाने वाले अफसर मण्डल एवं चोरी का सोना खरीदने वाले शारदा ज्वेर्ल्स के सोनार की पतासाजी हेतु डीएसपी बागबाहरा के नेतृत्व में 02 टीम दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल भेजा गया। उक्त टीम के द्वारा थाना कुमारगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी अफसर मण्डल एवं सोनार जयदेव करमाकर के कब्जे से क्रमशः 28 ग्राम एवं 272 ग्राम सोने के गहने जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं दोनों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर जिला महासमुंद लाया गया एवं पुलिस रिमाण्ड लेकर पुनः पूछताछ की गई।

आरोपी मिलन मडल द्वारा पूछताछ में वर्ष 2003 से लगातार 10 बार बाग्लादेश से भारत आना एव भारत में अपनी पहचान छिपा कर रहने के लिए वर्ष 2015 में अपना पेन कार्ड पुरुलिया पश्चिम बंगाल के दलाल शब्बीर के माध्यम से बनवाना एवं वर्ष 2016 में कर्नाटक के हुगली के दलाल हसन से आधार कार्ड कर्नाटक के पते का बनवाना बताया गया। आरोपी मिलन मडल द्वारा पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के अबिकापुर, रामानुजगंज बलरामपुर, पेंड्रा, रायगढ़ में चोरी की घटना घटित की गई है एवं जिला रायगढ़ के थाना चकधर नगर में दो अपराध एवं कोतरा रोड में एक चोरी का अपराध दर्ज होना एवं उक्त प्रकरण में दिनांक 29 जुलाई 2022 को जिला जेल रायगढ़ में निरूद्ध रहा एवं 02 वर्ष की सजा काट कर 27 जुलाई 2024 को रायगढ़ जेल से रिहा हुआ है। जेल से रिहा होने के बाद सरायपाली, बसना, साकरा क्षेत्र में चोरी की घटना घटित किया है।

आरोपी अफसर अली मण्डल पिता स्व. शुकुर मामूल मण्डल उम्र 70 वर्ष पता मदयराम कृष्णोपुर (शाहापुकुर) थाना कुमारगज जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल ने पूछताछ में बताया कि वह बाग्लादेश से अवैध रूप से लोगों को भारत में लाने तथा भारत से बाग्लादेश भेजने का काम करता है। आरोपी मिलन मण्डल को अफसर मण्डल के द्वारा बाग्लादेश से अवैध तरीके से बार्डर पार कराकर भारत लाया गया था। अफसर मण्डल अब तक 50-60 लोगों को बार्डर पार करा चुका है, जिनमें से कुछ का नाम शहबाज, शाहिन, रफिक तथा अन्य है। जिनके निवास के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं होना परन्तु अधिकांशतः ग्राम पार्वतीपुर जिला दिनाजपुर राज्य रंगपुर, बांग्लादेश होने के संबंध में बताया गया। अफसर अली मण्डल अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों के चोरी के पैसे को अन्य एजेंट के माध्यम से बांग्लादेश भेजता है तथा भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को आवश्यकता पडने पर बांग्लादेश से पैसा भारत में मंगवाता है। मिलन मण्डल द्वारा चोरी किये गये 8,50,000/- रूपये तथा चोरी के सोने के गहनों को बेचने से मिले 9,60,000/- रूपये कुल 18,10,000/- रूपये को अफसर मण्डल गणेश बर्मन निवासी श्रीरामपुर थाना हिली जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के माध्यम से पार्वतीपुर जिला दिनाजपुर राज्य रंगपुर बांग्लादेश में रहने वाली मिलन मण्डल की पत्नी मनोआरा मण्डल को भेजा था। अफसर मण्डल के विरूद्ध थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ में एक अपराध पंजीबद्ध है।

गणेश बर्मन महिलाओं के जरिये पैसा बार्डर के उस पार भेजता है, जो महिलाए बार्डर में खेती कार्य के लिए आते है। उन्हीं में से महिला एजेंट कपड़ों में पैसा एव सामान छिपाकर बार्डर पार कराते है। गणेश बर्मन ने महिला एजेंट के माध्यम से 18,10,000/- रूपये बाग्लादेश भेजा, जिसे बाग्लादेश में रहने वाले एजेंट फिरदुस ने मिलन मण्डल की पत्नी तक पहुंचाया।

01. मिलन मण्डल पिता मुजम्मिल मण्डल, उम्र 40 साल निवासी ग्राम पार्वतीपुर जिला दिनाजपुर राज्य रंगपुर, बांग्लादेश हाल पता बध्व मुजम्मल मण्डल मुधोल रोड़ अवति गली जामखण्डी जिला बागलकोट, कनार्टक।

02. अफसर मंडल पिता सुप्पूर महमूद मंडल उम्र 70 वर्ष सा. मध्य कृष्णरामपुर, शाहपुकुर थाना कुमारगंज, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पं. बंगाल ।

03. जयदेव करमाकर पिता मनिन्द्रनाथ करमाकर उम्र 54 वर्ष ग्राम डांगाहाट थाना कुमारगंज, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पं. बंगाल।

04. मो० शफीक शेख उर्फ बाबू शेख पिता मो० इदरिश सेख उर्फ आमिर शेख उम्र 43 वर्ष निवासी पार्वतीपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर राज्य रंगपुर, बांग्लादेश हाल पता वार्ड न० 28. दात्रि मस्जिद के पारा, दरबार गली बीजापुर विजयापुरा कर्नाटक अन्य पता माल्दा रेलवे स्टेशन के पास ग्राम भोजपुर थाना इग्लिश बाजार जिला माल्दा पं बंगाल।

Advertisements