लूट की वारदात का खुलासा : मंदिर हसौद में दिनदहाड़े लूट, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, मास्टर माइंड सहित विधि के साथ संघर्षरत दो नाबालिग भी गिरफ्तार.

लूट की वारदात का खुलासा : मंदिर हसौद में दिनदहाड़े लूट, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, मास्टर माइंड सहित विधि के साथ संघर्षरत दो नाबालिग भी गिरफ्तार.

March 23, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 23 मार्च 2025 : प्रार्थी ईशु यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 19 मार्च 2025 को अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/एनवाय/2642 से सिलयारी से अपने घर मंदिर हसौद जा रहा था, कि दोपहर करीबन 14:30 बजे चंदखुरी बस्ती हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था तभी एक मोटर सायकल में सवार अज्ञात तीन व्यक्ति आये और प्रार्थी को बिना कारण के गाली-गलौच देने लगे, प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर चंदखुरी फार्म यादव भवन के पास लाकर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एवं जेब में रखें 3000/- रूपये नगदी रकम तथा मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 111/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री लम्बोदर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, थाना प्रभारी मंदिर हसौद तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट के पुराने आरोपियों की भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा, जो अपराधिक प्रवृत्ति का है तथा पूर्व में भी आबकारी एक्ट, मारपीट एवं अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा को पकड़ कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य पाँच साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या तथा विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी आरोपियों/अपचारियों द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर सभी पांचों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/एन वाय/2642, नगदी रकम 1800/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग स्प्लेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर पांचों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर पूर्व में भी थाना मंदिर हसौद से आबकारी एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

01.प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 18 साल निवासी कुंडा टेकारी थाना मंदिर हसौद रायपुर.

02.योगेश साहू पिता टीकाराम साहू उम्र 20 साल निवासी टेकारी कुंडा थाना मंदिर हसौद रायपुर.

03.सतीश यादव उर्फ सत्या पिता बिशेन यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम जावा सकरी     थाना मंदिर हसौद रायपुर.

04.विधि के साथ संघर्षरत दो बालक.

Advertisements