बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग के अपहरण में सहयोग का खुलासा मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग के अपहरण में सहयोग का खुलासा मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

March 23, 2025 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा. 23 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि नाबालिग बालिका को दिनॉक 17 जनवरी 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की  सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 18/25 धारा 137 (2) भा.न्या.सं. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अपहृत बालिका को खरसिया (रायगढ़) के रेलवे स्टेशन से दिनांक 25 जनवरी 2025 को आरोपी राहुल श्रीवास निवासी बलौदा के कब्जे से बरामद किया जाकर आरोपी को पूर्व में दिनांक 25 जनवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

अपहृत नाबालिग बालिका को अपहरण कर भाग ले जाने में मुख्य आरोपी राहुल श्रीवास का सहयोग करने वाले आरोपी देवानंद श्रीवास निवासी अडभार एवं विवेक श्रीवास उर्फ विशल निवासी अडभार थाना मालखरौदा जिला शक्ति को मुखबिर सूचना पर से पकड़ा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements