15704 शिक्षार्थियों का ज्ञान महाकुंभ : शिक्षा की नई लहर एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने दी परीक्षा उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा में पूरे जिले में शिक्षा की क्रांति.

15704 शिक्षार्थियों का ज्ञान महाकुंभ : शिक्षा की नई लहर एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने दी परीक्षा उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा में पूरे जिले में शिक्षा की क्रांति.

March 24, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर. 24 मार्च 2025 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत औपचारिक स्कूली शिक्षा से वंचित लोगों को समाज में एकीकृत करने एवं राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पढ़ने, लिखने और अंकगणित कौशल सहित कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना, विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल से समृद्ध करते हुए आजीवन सीखने हेतु प्रोत्साहित करना है। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के निर्देशन में रविवार को जिले के 1013 परीक्षा केंद्रों में कुल 15704 शिक्षार्थियों ने महापरीक्षा अभियान में भाग लिया। उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा अभियान के अंतर्गत सभी विकासखण्डों में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन जन साक्षर अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा आयोजित की गई।

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रभारियों द्वारा राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा का सफल आयोजन एवं शिक्षार्थियों के रुझान बढ़ाने हेतु सभी ग्राम प्रभारियों द्वारा कोटवार से मुनादी कराकर शिक्षार्थियों के घर-घर संपर्क कर हल्दी चावल देकर महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करते हुए नेवता दिया गया। इसके साथ ही अन्य प्रचार-प्रसार की गतिविधि जैसे – दिवाल लेखन, पोस्टर, बैनर द्वारा लोगों तक इसका संदेश भी पहुंचाया गया।

सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों (ग्राम प्रभारियों) द्वारा शिक्षार्थियों के रुझान बढ़ाने के लिए पिंक केन्द्र, आदर्श केन्द्र, नेवता भोज आदि की व्यवस्था भी किया गया था। जिससे प्रेरित होकर शिक्षार्थियों ने राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। लोगों में इस कदर उत्साह था कि एक ही परिवार के दो से तीन सदस्य जैसे सास-बहू, माँ-बेटी, तीन पीढ़ी, बुजुर्ग, विकलांग के साथ-साथ शिशुवति माताएं अपने छोटे बच्चों के साथ इस महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए।

Advertisements