कुनकुरी में शिवमहापुराण आयोजन के फर्जी VVIP पास का खेल! फर्जी पास बनाने वाला गिरफ्तार, प्रशासन ने दुकान की सील!

कुनकुरी में शिवमहापुराण आयोजन के फर्जी VVIP पास का खेल! फर्जी पास बनाने वाला गिरफ्तार, प्रशासन ने दुकान की सील!

March 24, 2025 Off By Samdarshi News

कुनकुरी-जशपुर, 24 मार्च 2025: शिवमहापुराण महोत्सव के लिए फर्जी VVIP पास तैयार करना एक व्यवसायी को भारी पड़ गया। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने ‘गुप्ता नीड्स’ नामक दुकान पर छापा मारते हुए दो फर्जी पास जब्त किए और दुकान को सील कर दिया।

आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि दुकान संचालक रितिक गुप्ता (40 वर्ष, निवासी कुनकुरी) शिवमहापुराण कार्यक्रम के लिए फर्जी VVIP पास तैयार कर रहा है। सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रमोद पटेल, ऋतुराज सिंह और थाना कुनकुरी की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान फर्जी पास के अलावा एक कलर फोटोकॉपी मशीन और अन्य सामग्री बरामद की गई।

प्रशासन ने इस घटना को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए चेतावनी दी है कि फर्जी पास बनाने या इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में तहसीलदार प्रमोद पटेल, ऋतुराज सिंह, स.उ.नि. मनोज कुमार साहू और थाना स्टाफ का अहम योगदान रहा। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Advertisements