छत्तीसगढ़ में दवा और भारतमाला घोटाले की जांच पर कांग्रेस का हमला, सीबीआई जांच की मांग!

छत्तीसगढ़ में दवा और भारतमाला घोटाले की जांच पर कांग्रेस का हमला, सीबीआई जांच की मांग!

March 24, 2025 Off By Samdarshi News

घोटालेबाज भाजपाईयों को बचाने दवा घोटाला और भारतमाला घोटाला की इओडब्लू से जांच हो रही है, भारतमाला घोटाले और सीजीएमएससी घोटाले की जांच सीबीआई से कराया जाये – सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर, 24 मार्च 2025/ घोटालेबाज भाजपाईयों को बचाने के लिये साय सरकार सीजीएमएससी के दवा घोटाले और भारतमाला के मुआवजे घोटाले की इओडब्लू से जांच करवा रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार सीजीएमएससी घोटाले और भारतमाला घोटाले की जांच लीपापोती करना चाहती है दोनों ही घोटाले में भाजपा के अनेक रसूखदार नेता शामिल है। भाजपा उनको बचाना चाहती है, इसीलिये इन दोनो घोटालों की जांच केन्द्रीय एजेंसियों से नही करवाया जा रहा है। दोनो ही योजनाओं में केन्द्र सरकार का पैसा लगा है इसमें केन्द्रीय मद में घोटाला हुआ है। अत इनकी सीबीआई से जांच करवाना चाहियें। छोटे-छोटे मामलों की जांच करने वाली सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच क्यो नही करती है?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि लगातार मीडिया में खबरें बनने के बाद दबाव में राज्य की भाजपा सरकार ने रिएजेंट और दवा सप्लाई घोटाले की जांच की घोषणा की थी। इस मामले की लीपापोती करने ईओडब्ल्यू से जांच कराई जा रही जबकि यह केंद्रीय पैसे में घोटाला है, अतः इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इस घोटाले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल है। उन्होंने चलती जांच के बीच सप्लाई करने वाली कंपनी को भुगतान करवा दिया। इससे साफ है कि घोटाले में मंत्री की सहभागिता है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार इस मामले में संलिप्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एक पूर्व मंत्री, विधायक को बचाने के लिए ईओडब्ल्यू की जांच करवा रही है। भारत माला परियोजना केंद्र सरकार की योजना है। इस मामले में मुआवजे का जो घोटाला हुआ है उसमें केंद्र सरकार के खजाने पर डाका डाला गया है। अतः इसकी जांच केंद्र सरकार की एजेंसियों को करना चाहिये। केंद्रीय राशि पर घपले की जांच सीबीआई को करना चाहिये। साथ ही सैकड़ों रू. का लेन देन में जो गड़बड़ी किया गया है। अतः ईडी भी इस मामले की जांच करे।

Advertisements