
सूरजपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 9 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, 57 गिरफ्तारी वारंट तामील!
March 24, 2025सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले के थाना चौकी की पुलिस टीम के द्वारा अभियान चलाकर वर्षो से फरार 09 स्थाई वारंटियों को जिले सहित दिगर जिलों में दबिश देकर पकड़ा है जिनके विरूद्ध अपहरण, आर्म्स एक्ट, चोरी, नकबजनी, गाली-गलौज सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध थे। अभियान के दौरान स्थाई वारंटियों के अलावे 57 गिरफ्तारी वारंट भी तामील कर सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।