
क्षय दिवस पर बस्तर में भव्य कार्यक्रम : टीबी स्कीन टेस्ट प्रोग्राम लॉन्च, नुक्कड़ नाटक व फूड बास्केट वितरण, जागरूकता रैली व टीबी मुक्त पंचायतों का सम्मान समारोह संपन्न.
March 25, 2025टीबी भगाओ, बस्तर बचाओ, क्षय दिवस पर निकली जागरूकता रैली, टीबी मुक्त पंचायतों को मिला सम्मान
क्षय-दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.
रायपुर. 25 मार्च 2025 : क्षय दिवस के अवसर पर दिनांक 24 मार्च 2025 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें से प्रमुख इस प्रकार से हैं। सर्वप्रथम विभाग के कर्मचारी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। प्रातः 9:30 बजे रैली को फ्लैग दिखा कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक एवं जिले के टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री द्वारा रवाना किया गया। रैली टीबी भगाओ बस्तर बचाव के नारे के साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से गुजरती हुई वापस महारानी अस्पताल परिसर पहुंची। इसके उपरांत महारानी अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं द्वारा विभिन्न वार्ड ओपीडी,आईपीडी, कादंबरी बिल्डिंग के समक्ष टी.बी. रोग से बचने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनमोहक, रंगीन रंगोली बनाकर समाज को टीबी से बचने का संदेश दिया गया।

इसके उपरांत महारानी अस्पताल परिसर के शहीद गुंडाधुर सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बस्तर कलेक्टर हरीश एस. उपस्थित रहे। इस अवसर पर बस्तर कलेक्टर द्वारा आज से ‘सीवाई,टीबी स्कीन टेस्ट प्रोग्राम, का शुभारंभ भी किया गया और साथ ही टीबी से बचने के लिए सभी को सहयोग करने हेतु राज्य शासन से प्राप्त शपथ भी सभी उपस्थित लोगों को दिलाई गई। इसी अवसर पर बस्तर जिले के टीबी मुक्त पंचायत को 2023 का 81 ग्राम पंचायत को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी रोग से होने वाले नुकसान का और समाज पर उसका पडने वाला विपरीत प्रभाव को दर्शाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की अगली कड़ी में सभी 81 ग्राम पंचायत के चयनित सरपंच, उप सरपंच को महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ, प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बस्तर जिले के कई टीबी मुक्त रोगी जो वर्तमान में विभाग से जुड़कर टीबी मितान के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। वर्तमान में इलाज चल रहे दो रोगी को भी मुख्य अतिथि द्वारा फूड बास्केट का भी वितरण किया गया। साथ ही टीबी के क्षेत्र में काम कर रहे समाजसेवियों को भी जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान दिया गया। जिसमें से प्रमुख हैं विवेक सोनी, विमल बोथरा और एम श्रीधर राव, दुर्गा गुप्ता और डॉक्टर मनोज थॉमस।

इस अवसर पर बोलते हुए कलेक्टर महोदय ने भारत सरकार की योजना टीबी मुक्त अभियान पर सभी के अपने तन मन धन से सहयोग करने की अपील की और उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शकील खान प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर हरीश एस, डॉक्टर संजय बसाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर, डॉ. रीना लक्ष्मी डीपीएम, डॉक्टर सी. मैत्री जिला नोडल अधिकारी टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, डॉक्टर श्रेयांश वर्धन जैन, डॉ. भंवर शर्मा, डॉ. प्रेम प्रकाश आनंद, डीपीएम लेप्रा समिति उमाशंकर साहू तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कमलेश वर्मा, अशोक बघेल, डीपीसी प्रसन खांडे, दीपक कुमार राठौर डीएनऍम लेपरा सोसाइटी एवं शासकीय नर्सिंग कॉलेज, आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज, बोधिनी देवी नर्सिंग कॉलेज, शासकीय GNM कॉलेज के प्रिंसिपल टीचर स्टॉफ और सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।