मंदिर की दान पेटी पर चोरों की नजर! CCTV फुटेज से आरोपी पकड़ा गया, नगदी बरामद

मंदिर की दान पेटी पर चोरों की नजर! CCTV फुटेज से आरोपी पकड़ा गया, नगदी बरामद

March 26, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर/ उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो/1पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से मंदिर के दान पेटी के नगदी रकम को चोरी करने वाले चोर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 21.03.2025 को प्रार्थी सुरेश कुमार दुबे पिता स्वर्गीय बुधराम प्रसाद दुबे उम्र 58 वर्ष निवासी मकान नंबर डी=05 राधा स्वामी नगर भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20.03.2025 के 22:00 बजे से दिनांक 21.03.2025 के मध्य शिव साईं मंदिर राधा स्वामी नगर भाटागांव में कोई अज्ञात चोर मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी का लाकर तोड़कर अंदर रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध विक्की साहू नाम के व्यक्ति को पकड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से माल मशरूका/1बरामद कर आरोपी को दिनांक 25.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी विक्की साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भूतेश्वर रोड नया तालाब गरियाबंद थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ हाल पता रॉयल ट्रैवल्स बस स्टैंड भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. में अपराध क्रमांक 112/2025 धारा/1331(4),305 भारतीय न्याय संहिता दर्ज। नगदी रकम 11,270 रुपए मसरूका जब्त की गई।

Advertisements