अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर विशेष: जशपुर में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 43 पंचायतों में हुआ जागरूकता अभियान

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर विशेष: जशपुर में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 43 पंचायतों में हुआ जागरूकता अभियान

March 27, 2025 Off By Samdarshi News

43 पंचायतों में “सहकारिता का परिचय एवं समिति पंजीयन की जानकारी ” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जशपुर 27 मार्च 2025/ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार जिले के 43 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में “सहकारिता का परिचय एवं समिति पंजीयन की जानकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले के प्रत्येक विकासखंड के 5-5 अलग-अलग पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को सहकारिता से परिचय कराया गया साथ ही केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे अथक प्रयासो की सफलता के बारे में जानकारी दिया गया। इसके अलावा उपस्थित किसानों को नवीन सहकारी समिति के पंजीयन की प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी समितियों के प्रबंधक व कर्मचारी तथा सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी व कर्मचारी तथा पंचायत के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित रहे।

Advertisements