
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का काला कारनामा : ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपलोड करना पड़ा भारी, बलौदाबाजार पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर भेजा गया जेल.
March 27, 2025थाना लवन पुलिस द्वारा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में ग्राम लाहौद निवासी एक आरोपी को किया गिरफ्तार, विभिन्न सोशल मीडिया, आनलाइन साइट से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना है अपराध, ऐसा कोई भी कृत्य, आपको पहुंचा सकता है, सीधे जेल.
आरोपी – गोविंद रजक उर्फ गोविंद निर्मलकर उम्र 24 साल वर्ष निवासी ग्राम लाहौद थाना सिटी लवन.
बलौदाबाजार-भाटापारा. 27 मार्च 2025 : भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। ऑनलाइन साइट अथवा अन्य माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है।
इसी क्रम में थाना लवन के अपराध क्रमांक 239/2023 धारा 67(A),67 (B) आईटी एक्ट एवं 14,15 पाक्सो एक्ट का भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन में 11 जुलाई 2022 को सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना लवन क्षेत्र में होना बताया गया है।
जिस पर थाना लवन द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 79095 50673 के द्वारा विडियो अपलोड करना पता चलने पर आरोपी मोबाईल धारक गोविंद रजक को दिनांक 26 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।