खरसिया पुलिस का एक्शन : हाइवे पर गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, बाइक समेत जब्त हुआ 8.6 किलो गांजा, मध्य प्रदेश के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज.

खरसिया पुलिस का एक्शन : हाइवे पर गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, बाइक समेत जब्त हुआ 8.6 किलो गांजा, मध्य प्रदेश के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज.

March 28, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़. 27 मार्च 2025 : खरसिया पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एनएच-49 पर गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 8 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 80,000/- रुपये है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 70,000/- रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च 2025 की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक पर गांजा लेकर हाइवे के रास्ते खरसिया होते हुए सक्ती की ओर जा रहे हैं। इस इनपुट पर प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के निर्देशन में पुलिस टीम ने ग्राम बोतल्दा चौक हाईवे मेन रोड पर एसआई अमरनाथ शुक्ला के हमराह पुलिस दल ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद जामझोर की ओर से संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी, जिसके बीच में एक बोरा रखा था। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक को रोका और पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम सुक्कू सिंह लोधी (35) निवासी कटंगी, जिला जबलपुर (म.प्र.) और महेन्द्र सिंह लोधी (28) निवासी रियाना, जिला दमोह (म.प्र.) बताए।

Advertisements