मनरेगाकर्मियों से नियमितीकरण वादा पूरा करें भाजपा सरकार – धनंजय ठाकुर

मनरेगाकर्मियों से नियमितीकरण वादा पूरा करें भाजपा सरकार – धनंजय ठाकुर

March 28, 2025 Off By Samdarshi News

भाजपा ने सरकार बनने के तत्काल बाद मनरेगा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था अब मौन क्यों है?

रायपुर/ 28 मार्च 2025। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मनरेगा कर्मियों को नियमितीकरण करने का वादा किया था उनके मंच पर जाकर मोदी की गारंटी बताकर घोषणा किया था कि सरकार बनने के तत्काल बाद उन सभी को नियमित कर दिया जाएगा। आज 15 महीना से अधिक इस सरकार को हो गया है लेकिन मनरेगा कर्मियों से किए वादा को पूरा करने में भाजपा सरकार की रुचि नजर नहीं आ रही है स्थिति यह है कि मनरेगा कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है बीते 5 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। मनरेगा कर्मी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और वादा करने वाले लोग मनरेगा कर्मियों से मुंह छुपा कर सत्ता की मलाई खा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा चुनाव को देखते हुए बड़े-बड़े वादा करती है और उनसे अपना वोट लेती है और सत्ता मिलने के बाद जिसे वादा किया जाता है उन्हें लाल आंख दिखाई है, डराती और धमकाती है उनका उपहास उड़ाती है मनरेगा कर्मियों के साथ भी भाजपा वादा खिलाफी कर रही है और यही बीजेपी का चरित्र भी है प्रदेश में भाजपा ने अनेक वर्गों से वादा किया था और उसे आज तक पूरा करने में असफल रही है विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है इससे इस सरकार की मंशा समझ में आती है यह लोगों को रोजगार देना नहीं चाहते बल्कि रोजगार छीनना चाहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है भाजपा ने मनरेगा कर्मियों को जो नियमितीकरण करने का वादा किया था उसे तत्काल पूरा करें मनरेगा कर्मियों को नियमित करें उनके सामाजिक सुरक्षा की चिंता, भविष्य की चिंता, परिवार की भरण पोषण की  चिंता से उन्हें मुक्त करें।

Advertisements