‘पिस्टल कॉक कर बर्बादी को बुलावा’ : रायपुर में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कुलेश्वर उर्फ स्टील की गिरफ्तारी से उड़ीसा तक होगी जांच, पुराना अपराधी निकला ‘स्टील’.

‘पिस्टल कॉक कर बर्बादी को बुलावा’ : रायपुर में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कुलेश्वर उर्फ स्टील की गिरफ्तारी से उड़ीसा तक होगी जांच, पुराना अपराधी निकला ‘स्टील’.

March 29, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 29 मार्च 2025 : रायपुर पुलिस को दिनांक 29 मार्च 2025 को एक विडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से हाथ में पिस्टल पकड़कर पिस्टल को कॉक किया जा रहा था। विडियो को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रायपुर की टीम के सदस्यों द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान पंडरी रायपुर निवासी कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के रूप में करते हुये उसकी पतासाजी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील द्वारा विडियो को खरियार रोड उडीसा में बनाना बताया गया। जिस पर कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के विरूद्ध थाना पंडरी में वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही पिस्टल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Advertisements