पक्के घर की खुशी से झूमे गरीब परिवार : जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की अध्यक्षता में कांसाबेल में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में बँटी खुशियों की चाबी

पक्के घर की खुशी से झूमे गरीब परिवार : जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की अध्यक्षता में कांसाबेल में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में बँटी खुशियों की चाबी

March 30, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर, 30 मार्च 2025/ प्रधामनंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्टा में आयोजित आमसभा एवं विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास समारोह में छत्तीसगढ़ के 3 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को  गृह प्रवेश कराया। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कांसाबेल के मंगल भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष  सालीक साय जी की अध्यक्षता में विकास खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में  उन्होंने कहा कि  हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। परन्तु आर्थिक स्थित खराब होने के चलते सभी का यह सपना सकार नही हो पाता। गरीब और जरूरतमंदों के सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से ऐसे गरीबों को जिनके पास अपना पक्का मकान नही था, उन्हें  इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष युवा र्मोचा भुषण वैष्णव जी, कांसाबेल सरपंच अनिल खलखो, उपसरपंच अमित जिंदल, जनपद सदस्य, पंच, मंडल अध्यक्ष सुदाम पंडा, केशव पाण्डे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथलेश पैंकरा व जनपद कार्यालय के कर्मचारी उपस्तिथ रहे।

Advertisements