पुलिस की सड़कों पर सख्ती : सीएसपी ने टीम संग की गश्त, पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग से बढ़ी सुरक्षा, संदिग्धों पर कड़ी नजर, व्यापारियों और जनता से सुरक्षा में सहयोग की अपील.

पुलिस की सड़कों पर सख्ती : सीएसपी ने टीम संग की गश्त, पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग से बढ़ी सुरक्षा, संदिग्धों पर कड़ी नजर, व्यापारियों और जनता से सुरक्षा में सहयोग की अपील.

March 31, 2025 Off By Samdarshi News

सूरजपुर. 31 मार्च 2025 :  डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में शांती एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति बनाए रखते हुए लगातार पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में पुलिस के अधिकारी व जवानों को नगर में पैदल पेट्रोलिंग करते देखा गया।

रविवार 30 मार्च 2025 को नगर पुलिस अधीक्षक एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवानों ने सूरजपुर के मनेन्द्रगढ़ रोड़, नवापारा व भैयाथान रोड़ में पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान बैंक, एटीएम के सुरक्षा का जायजा लिया गया और व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों को हिदायत दी गई कि उनके यहां कार्यरत् कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराए, प्रतिष्ठान/संस्थान सहित उसके बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगवायें और नगर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें।

Advertisements