
सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी, पुलिस ने किया खुलासा – एलईडी टीवी और नकदी बरामद
March 31, 2025आरोपी 01. मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद हसन उम्र 25 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी मस्जिद के सामने भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 02. सद्दाम अहमद पिता इरशाद अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी मौदहापारा मोहम्मद अकबर के घर के पीछे थाना मौदहापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 331(4),305,238,3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज.
जब्त की गई मसरूका:- एक एलईडी टी वी कीमती 10.000 रुपए नगदी रकम 1,000 रुपए कुल जुमला 11,000 रुपए.
रायपुर, 31 मार्च 2025/ उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से दो आदतन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.03.2025 को प्रार्थी शैलेंद्र कुमार बनर्जी पिता चरण लाल बनर्जी उम्र 30 वर्ष निवासी दंतेश्वरी मंदिर के पास श्रीमती ज्योति चंद्राकर का किराया का मकान भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 15.03.2025 के शाम करीब 4:00 बजे घर में ताला लगाकर अपने भतीजा और बहनों के साथ अपने गृह ग्राम ढाबाडीह तहसील लवण जिला बलौदाबाजार चला गया था इसका भतीजा प्रिंस कुमार बनर्जी दिनांक 18.03.25 को रायपुर घर आया तो बताया कि मेन गेट का ताला टूटा है कमरे में रखे अलमारी का लाक भी टूटा है।
सूचना पाकर दिनांक 19.03.25 को रायपुर घर आकर देखा तो हाल में रखा पैनासोनिक कंपनी का एलइडी टीवी 32 इंच कीमती ₹10000 व अलमारी चेक किया तो उसमें ₹3000 ,वोटर आईडी कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,एक्टिवा वाहन का आरसी बुक नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोहम्मद सोहेल एवं सद्दाम अहमद को पकड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीगण जुर्म करना स्वीकार किया आरोपीगण के कब्जे से माल मशरूका बरामद कर आरोपीगण को दिनांक 31.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।