
मोबाइल लूट का पर्दाफाश : पुलिस ने जब्त किया लूटा गया फोन, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.
March 31, 2025लूट के बाद लगातार फरार, आखिरकार तोरवा पुलिस ने पकड़ लिया, आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल किया गया जप्त.
नाम आरोपी – संतोष चौहान उर्फ सेंडी पिता टीकाराम चौहान उम्र 22 साल पता गौरा चौरा के पास देवरीडीह थाना तोरवा जिला बिलासपुर
बिलासपुर. 31 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 जनवरी 2025 को प्रार्थी दिलीप महंत पिता लक्ष्मीदास महंत उम्र 37 साल पता शांतिनगर पाली कोरबा छ.ग. थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 19 जनवरी 2025 को शाम करीबन 19:45 प्रार्थी अपने मोटर साइकिल से बुआ को लेने गुरुनानक चौक जा रहा था कि रास्ते में देवरीडीह गौरा चौरा के सामने पहुंचा था, जहां पर दो अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20 से 25 वर्ष रास्ते में खड़े थे, जिन्हें प्रार्थी हटने के लिए बोला तो आरोपीगण उसे बड़ा हीरो बनता है, कहते हुए हाँथ झापड़ से मारपीट कर प्रार्थी के पास से वीवो t 2 एक्स 5 जी मोबाइल लूटकर ले गए।
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में लूटे गए मोबाइल और अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। घटना-स्थल के पास स्थित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान संतोष चौहान उर्फ सेंडी तथा बादल भोई के रूप में हुई, जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे को दी गई। जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए मोबाइल को बरामद करने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संतोष चौहान उर्फ सेंडी को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बादल भोई के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।