पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी : अवैध नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 225 लीटर नशीली ताड़ी के साथ तीन किए आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल.

पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी : अवैध नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 225 लीटर नशीली ताड़ी के साथ तीन किए आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल.

April 1, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर. 01 अप्रैल 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन आघात के अंतर्गत अभियान चला कर नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली ताड़ी की बिक्री की जा रही है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में थाना बगीचा, फरसाबहार व थाना तुमला पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अलग-अलग जगहों से छापामारी कर कुल 225 लीटर अवैध नशीली ताड़ी को जप्त करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

थाना बगीचा क्षेत्र से आरोपी सालदुलु उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अकरम, थाना सालीगवरारम, जिला नालगोण्डा (आंध्रप्रदेश) के कब्जे से पुलिस ने 105 लीटर अवैध नशीली ताड़ी तथा थाना तुमला क्षेत्र से आरोपी श्रवण बेहरा उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कुचमुडा, थाना तुमला जिला जशपुर (छ.ग.) के कब्जे से 100 लीटर अवैध नशीली ताड़ी व थाना फरसाबहार क्षेत्र से आरोपी शंकर करीमुला उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम चाली, थाना गोड़ना जिला नाल मुंडा (हैदराबाद) के कब्जे से 20 लीटर नशीली ताड़ी को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों क्रमशः 1. शंकर करीमुला उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम चाली, थाना गोड़ना जिला नाल मुंडा (हैदराबाद), 2. श्रवण बेहरा उम्र 42वर्ष, निवासी ग्राम कुचमुडा, थाना तुमला जिला जशपुर (छ.ग.), 3. सालदुलु उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अकरम, थाना सालीगवरारम, जिला नालगोण्डा (आंध्रप्रदेश) के विरुद्ध क्रमशः थाना फरसाबहार, थाना तुमला व थाना बगीचा में 34(1)(घ) व 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है तथा आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Advertisements