सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : AK-47, 90 राउंड और लाखों की चोरी, नशे के सौदागरों ने आरक्षक के घर को बनाया था निशाना, मां भी गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : AK-47, 90 राउंड और लाखों की चोरी, नशे के सौदागरों ने आरक्षक के घर को बनाया था निशाना, मां भी गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

April 5, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. 5 अप्रैल 2025 : सरगुजा जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्यवाही करते हुए नशीले इंजेक्शन की तस्करी में लिप्त आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरक्षक के घर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। चोरी हुई वस्तुओं में AK-47 सर्विस राइफल, 90 राउंड, 3 मैगजीन, लाखों के सोने-चांदी के गहने, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि चोरी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी, न केवल नशे के धंधे से जुड़े थे, बल्कि आरक्षक के सुनसान मकान को भी निशाना बनाकर पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे चुके थे। पुलिस ने आरोपियों की मां को भी गिरफ्तार किया है, जो इन आपराधिक गतिविधियों की जानकारी में शामिल पाई गई। इस सनसनीखेज मामले में कुल 20 लाख से अधिक का माल जब्त कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 04 अप्रैल 2025 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान डिगमा रोड़ राईस मिल के पास दो युवक ग्लैमर मोटर सायकल में झोला एवं पिट्ठू बैग लेकर आते हुए दिखाई पड़े, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हें पकड़ कर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सागर सिंह चौहान पिता अशोक सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी डेयरी फार्म रोड शिव मंदिर के पीछे थाना गांधीनगर जिला सरगुजा, (02) प्रहलाद वासुदेव पिता योगेन्द्र चौबे उम्र 18 वर्ष निवासी बजरंग होटल के पास थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया गया, संदेहियों से पुलिस टीम को देखकर भागने का कारण पूछने पर टाल-मटोल किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संदेहियों के कब्जे में रखे झोला एवं पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उससे कुल 200 नग अवैध नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया। आरोपियों से कब्जे से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/डीबी/0332 जप्त कर घटना के सम्बन्ध में हिकमतअमली से पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा नशीले इंजेक्शन की तस्करी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों से अग्रिम पूछताछ किये जाने पर चोरी के कुल 03 मामलों का भी खुलासा किया गया।

आरोपी सागर चौहान से हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर 03 चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता जाहिर करते हुए बताया गया कि 02 साल पहले गांधीनगर निवासी प्रहलाद वासुदेव से आरोपी का जान-पहचान हुआ था। प्रहलाद आरोपी के साथ मिल कर कई चोरी की घटना कारित किया है और वर्तमान में प्रहलाद आरोपी सागर के साथ उसके घर में ही पिछले 5-6 महीनों से साथ में रह रहा था। सागर और प्रहलाद के चोरी के काम के संबंध में सागर की मां शांति सिंह को पूरी जानकारी है, आरोपी चोरी के समान को लाकर अपनी मां को देता हैं, करीब तीन चार दिन पहले आरोपी सागर की माँ डेयरी फार्म रोड में ही कोने के दो मंजिला मकान में ताला लगा होने की जानकारी आरोपी सागर एवं प्रहलाद को दी थीं, बाद में उसी रात 12:00 बजे के बाद आरोपी सागर और प्रहलाद घर से निकले और आरक्षक के सुने मकान में मेन गेट को फांद कर बाउंड्री के अंदर गये  और घर के अंदर रखे हुए एक काले रंग का रायफल बंदूक जिसमें काला खोखा (मैगजीन) फिट था जिसे आरोपी सागर निकाल लिया और लॉकर के अंदर सोने-चांदी के गहने सोने का मंगल-सूत्र लॉकेट, दो सोने की अंगूठी, सोने का टॉप्स, चांदी का पायल, चांदी का लॉकेट था और लॉकर में ही रायफल का दो और खोखा (मैगजीन) जिसमें बंदूक का गोली भरा हुआ था, आलमारी के पास ही रखे टेबल में बने दराज में कार की दो चाबी मिली, कमरे में और कोई कीमती सामान नहीं मिला फिर उक्त सोने-चांदी के गहने, रायफल तथा तीनों गोली से भरा मैगजीन को आरोपीगण आधा-आधा बाँट कर अपने-अपने पहने जैकेट के अंदर व जेब में रखे। आरोपी सागर रायफल को अपने जैकेट के अंदर ही छिपा कर रख लिया, फिर दोनों गेट को फांद कर वापस सागर के घर चले गये। घर वापस पहुंच कर सागर सोने-चांदी के गहने व गाड़ी की चाबी को अपनी मां शांति को दे दिया। आरोपी सागर और प्रहलाद सागर की माँ के बताये अनुसार घर के सामने बाड़ी में ईंट से घिरा एक जगह जहां कचरा फेंकते थे वहां किनारे में गड्‌ढा खोद कर रायफल व तीनों खोखा मैगजीन और पुरी गोली को एक प्लॉस्टिक के बोरी में रख कर गड्ढे में गाड़ कर ढंक दिये।

इस घटना से पहले भी आरोपी सागर और भी चोरी की घटना कारित किया हैं, आज से करीब 05 माह पहले सागर, प्रहलाद और एक अन्य आरोपी तीनों मिल कर गोधनपुर के सूने मकान में ताला लगा देखकर रात के समय जाकर ताला को तोड़ कर सोने-चांदी के गहने व एक लैपटॉप चोरी किये थे, जिसमें चोरी के सभी सामान को लेकर सागर के घर आए और सागर की मां के पास सभी सामान को रखवा दिये थे। पिछले माह सागर और प्रहलाद दोनों मिलकर राजेन्द्रनगर शिवमंदिर के सामने ताला लगे एक सूने मकान में रात को घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर आलमारी एवं पेटी का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के गहने चांदी का शिवलिंग, स्मॉर्ट वॉच, जूता, साउंड बॉक्स, पर्स, नगदी रकम और अन्य सामान को चोरी करके सागर के घर आये। पर्स और चांदी का शिवलिंग को सागर की माँ अपने पास रखी थी। चोरी करने के लिये आरोपी सागर और प्रहलाद ड्यूट स्कुटी का उपयोग करते थे। आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर मामले में शामिल आरोपी सागर की माँ शांति सिंह को पकड़ कर पूछताछ की गई। आरोपिया द्वारा अपना नाम (03) शांति सिंह पति अशोक सिंह उम्र 45 वर्ष साकिन गांधीनगर शिव मंदिर के पीछे थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपियों के निशानदेही पर चोरी कर गाड़ा हुआ सर्विस राइफल ए.के. 47 एवं 03 मैगजीन 90 राउंड, एक सोने का मंगल-सूत्र, 02 नग अंगूठी सोने का, 01 जोड़ी सोने का बाली, 03 जोड़ी चांदी का पायल, 02 जोड़ी चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का शिवलिंग, चोरी के रकम से ख़रीदे गये सोफा सेट, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, स्पीकर, प्रार्थी के नाम की गहनो की पर्ची, 01 सेट स्पीकर, 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर, 01 नग हेयर ड्रायर, 02 इस्तेमाली जूता कुल कीमत मशरुका 20 लाख रुपये बरामद किया गया हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण क्रमांक 674/24 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 201/25 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 219/25 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस., 25 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी सागर एवं प्रहलाद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/25 धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

Advertisements