
जांजगीर में फिट इंडिया रैली बनी प्रेरणा : 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने साइकिलिंग से दी सेहत की सीख, फोर्स फिट तो समाज हिट, जांजगीर पुलिस की साइकिल रैली में उमड़ा जोश और जागरूकता.
April 6, 2025जिला पुलिस जांजगीर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में हाई स्कूल मैदान जांजगीर से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु निकाली गई साइकिल रैली.
“फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर निकली गई साइकिल रैली, फिट इंडिया मिशन में the sunday on cycle.
साइकिल रैली में जिला बल व नगर सेना के अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मिलित.
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में “खेलो इंडिया योजना” के “फिट इंडिया पहल” के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश से माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अभियान में फिट इंडिया मिशन के तहत the sunday on cycle.
जांजगीर-चांपा. 6 अप्रैल 2025 : “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर अपनी फिटनेस को बेहतर करने और एक्सरसाइज /साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करने हेतु जिला पुलिस जांजगीर चांपा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में दिनांक – 6 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल मैदान जांजगीर से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई। जिला पुलिस बल और नगरसेना के अधिकारी कर्मचारी द्वारा साइकिल रैली निकाली गई, पुलिस विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ सभी लोग अपनी बेहतर स्वास्थ बनाये रखने हेतु प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट अपने शारीरिक व्यायाम के लिए समय निकालें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा सभी को संबोधित करते हुए फोर्स के जवानों, उपस्थित लोगों से अपील की है कि अपने पसंद से साइक्लनिग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को अपने दिनचर्या में शामिल कर ओवरइटिंग से बचें ताकि पाचन संबंधी समस्या से दूर अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट की समस्याओं से शुरू होती हैं, इन सभी बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखें।

यह सायकिल रैली निर्धारित रूट प्लान हाई स्कूल मैदान जांजगीर से शुरू होकर – BTI चौक – कचहरी चौक – केरा चौक से वापस कचहरी चौक होते हुए नेता जी चौक – लिंक रोड से BTI चौक से गुजरी जिसका हाई स्कूल मैदान जांजगीर में समापन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, मुख्य लिपिक पुलिस कार्यालय दिनेश शर्मा, निरीक्षक लालन पटेल यातायात, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह क्षत्रिय थाना जांजगीर, अशोक डीसेन, मोबिन खान पुलिस कार्यालय व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त मिशन के दौरान लगभग 150 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों एवं नागरिकगण उपस्थित हुए और रैली हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।