
‘मार डालूंगा’ कहते हुए पेट्रोल और चाकू लेकर पहुंचा युवक, दरवाजा खुलते ही किया हमला, सरकंडा पुलिस ने धर दबोचा, घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया जप्त, पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश.
April 7, 2025थाना – सरकंडा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक – 184/2025, धारा 296, 115(2), 326(g), 331(5) , 118(1) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध.
नाम आरोपी – लोकू उर्फ लख्कू उर्फ लोकनाथ राजपूत पिता दुजेराम राजपूत उम्र 24 वर्ष अशोक नगर अटल आवास, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बिलासपुर. 7 अप्रैल 2025 : सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एक दुर्दांत आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने और धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी लोकनाथ राजपूत को सरकंडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, मगर पुलिस की सक्रियता ने जनता को राहत पहुंचाई है। मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिव शंकर लोधी निवासी चांटीडीह साई मंदिर के पास सरकंडा का थाना सरकंडा में रिर्पोट कराया था कि वह दिनांक 31 जनवरी 2025 को अपने घर में रात्रि खाना खाकर सोया था, रात्रि करीब 1:30 बजे लोकनाथ राजपूत निवासी अशोकनगर सरकंडा का घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा, जिससे लड़का अमन दरवाजा खोला तो लोकनाथ राजपूत उसके घर में घुस कर अपने अपने पास रखे प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल को इनके ऊपर एवं घर में छिड़क रहा था, जिससे वह पेट्रोल छिड़कने से मना किया तो लोकनाथ राजपूत मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुए किसी धारदार वस्तु से मारा है, जिससे इसके नाक, कान, बाएं हाथ, गाल में चोट लगा है।
प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की गई। आरोपी लखु राजपुत अपने सकुनत से फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 06 अप्रैल 2025 को सूचना मिली थी कि आरोपी लोकू उर्फ लख्कू उर्फ लोकनाथ राजपूत अपने सकुनत में आया हुआ है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल गिरफ़्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में तत्काल टीम तैयार कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।