मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैनल कैंसर डिटेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रवाना, जशपुर जिले के कैंसर के संदेहास्पद एवं कैंसर रोगियों का किया जाएगा जाँच

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैनल कैंसर डिटेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रवाना, जशपुर जिले के कैंसर के संदेहास्पद एवं कैंसर रोगियों का किया जाएगा जाँच

April 7, 2025 Off By Samdarshi News

जिला प्रशासन और बालको मेडिकल सेंटर द्वारा निःशुल्क रक्त एवं कैंसर रोग परामर्श शिविर का किया जा रहा आयोजन

07 एवं 08 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी उपचार सेवाएँ

जशपुर, 07 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 07 एवं 08 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में निःशुल्क रक्त एवं कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सीएम कैंप कार्यालय बगिया से मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैनल कैंसर डिटेक्शन वैन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम बगीचा श्री रितुराज बिसेन तहसीलदार कांसाबेल, डीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला एनसीडी सलाहकार, एफएलओ, बालको टीम से चिकित्सक एवं स्टाफ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे I

उक्त कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से जिले के कैंसर के संदेहास्पद एवं कैंसर रोगियों का जाँच एवं उपचार सेवाएँ 07 एवं 08 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी I इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को शुरुआती स्तर पर ही पकड़ना है जिसे इसका इलाज हो सके ।

कैम्प में स्तन कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह का कैंसर , व रक्त संबंधी कैंसर व रक्त विकारो की नि:शुल्क जांच की जाएगी।

कैंसर के मरीजों में खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया,थैलेसिमिया, शरीर के किसी भी हिस्से में रक्तस्त्राव, बार-बार ब्लड लगना लगातार थकान व कमजोरी, बार-बार बुखार का आना रक्त संबंधित कैंसर आदि, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ का होना, लंबे समय तक न भरने वाला जख्म या छाला, बिना प्रयास के वजन कम होना शरीर में लाल दाने अथवा चकते आना, स्तन में गाँठ, मुंह में अल्सर या गले में गाँठ, मल या मूत्रविसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनापेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, रजोनिवृत्ति के बाद रक्त जाना या असामान्य मासिक धर्म होना प्रमुख लक्षण है। ऐसे लक्षण वाले इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकते है।

Advertisements