
जांजगीर पुलिस की बड़ी सफलता : ग्राहकों की जानकारी के बिना 100 से ज्यादा सिम जारी करने वाला फर्जी सिम घोटाले में फरार आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस ने भेजा जेल.
April 7, 2025पूर्व में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले पॉइंट ऑफ सेल (POS) दो संचालकों एवं तीन एजेंटो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है.
जांजगीर-चांपा. 7 अप्रैल 2025 : जांजगीर जिले में फर्जी सिम कार्ड जारी कर मोबाइल धोखाधड़ी करने वाले रैकेट के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में इस मामले में दो पीओएस संचालकों और तीन एजेंटों को पहले ही न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। यह कार्यवाही साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में पुलिस की गंभीरता को दर्शाती है। मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त पत्र में जिले में फर्जी तरीके से मोबाईल नम्बर जारी करने वाले मोबाइल दुकान के संचालकों पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देश मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मोबाइल दुकान में पूर्व में रेड कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से कुल 102 सिम ग्राहकों के जानकारी के बगैर तैयार करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए माह मार्च 2025 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण के आरोपी गणेश राम पटेल उम्र 30 साल निवासी बस्ती पारा मुड़पार चौकी नैला थाना जांजगीर जो घटना घटित कर फरार था, जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फर्जी सिम जारी करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण दिवेद्वी, प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा है।