
जशपुर पोषण पखवाड़ा 2025 : 08 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा पोषण पखवाड़ा, कार्यशाला हुई आयोजित
April 7, 2025 Off By Samdarshi Newsपरियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को पोषण पखवाड़ा के दौरान किए जाने वाले गतिविधियॉ की दी गई जानकारी
जशपुर, 07 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान अंतर्गत् पोषण पखवाड़ा 2025 का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिलें में 08 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक मुख्य उददेश्य है। उक्त उददेश्य प्राप्ति हेतु जनआंदालेन घटक अंतर्गत प्रति वर्ष विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए पोषण पखवाड़ा का आयोजन माह मार्च-अप्रैल में किया जाता है।
इसी संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी श्री अजय शर्मा की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सभी परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान प्रमुख थीम पर गतिविधियॉ आयोजित किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि गतिविधियॉं में जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान दिया जाना है।
पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार प्रसार करना है। सी-मैम मॉड्यूल के माध्यम कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य जीवन शैली के संबंध में जागरूकता गतिविधियों के अलावा कुपोषण मुक्ति हेतु जनजागरूकता एवं समुदाय तक पहुंच हेतु जिलों द्वारा संवेदीकरण एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है।