
जशपुर में आवास मित्र पद के लिए आवेदन आमंत्रित, 22 अप्रैल तक रजिस्टर्ड डाक से करें आवेदन
April 11, 2025जशपुर, 11 अप्रैल 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन का अस्थायी सेवा लिए जाने हेतु वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन के साथ आवेदक को शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण-पत्रों तथा नवीनतम स्वहस्ताक्षरित फोटो के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के नाम से पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित दिनांक व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पंचायत जशपुर में संपर्क किया जा सकता है।