जशपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से पहले हैंडपंप सुधार कार्य तेज़, पीएचई विभाग कर रहा समयबद्ध संधारण

जशपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से पहले हैंडपंप सुधार कार्य तेज़, पीएचई विभाग कर रहा समयबद्ध संधारण

April 13, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर, 13 अप्रैल 2025/ ग्रीष्म ऋतु में बिगड़े हुए हैण्डपम्पों के संधारण का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड फरसाबहार के ग्राम दलटोली, सरईटोली, कोनपारा, माटीपहाड़छर्रा एवं विकासखण्ड पत्थलगांव के ग्राम कुकुरभुका, बिरिमडेगा, चिकनीपानी में सूचना मिलने के एक घण्टे के अंदर सुधार कार्य किया गया।