गोबर बेचकर खरीद ली स्कूटी, अनुभव बताये राहुल गांधी को………देखें वीडियों

September 9, 2021 Off By Samdarshi News

वैष्णो देवी में अचानक मिले छत्तीसगढ़ के किसान से सांसद राहुल गांधी ने पुछा हालचाल, किसान ने कहा – बहुत अच्छा काम करत हे हमर सरकार

समदर्शी न्यूज़ रायपुर/जशपुर

वैष्णो देवी दर्शन के लिए पदयात्रा के दौरान सांसद राहुल गांधी की आज छत्तीसगढ के एक किसान परिवार के साथ अचानक मुलाकात हुई। श्री गांधी ने किसान और उसके परिवार को पास बैठाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया। उन्होंने उनसे हालचाल पूछा तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया। किसान ने कहा – हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे। किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश जी किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए देने की घोषणा किये हैं। किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है। इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है। किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं। किसान ने अपने अनुभव छत्तीसगढ़ी भाषा में बताये जिसे समझने की कोशिश करते राहुल गांधी दिखे।