कोरोना प्रोटोकॉल के साथ नगर में प्रारंभ हुआ विध्नहर्ता के पूजन का महोत्सव

September 10, 2021 Off By Samdarshi News

सनातान धर्म समिति कुनकुरी परिसर में हो रहा प्रमुख आयोजन

कोरोना गाईडलाईन के कारण कई आयोजन नही होंगे

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी

सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान श्री गणेश के विशेष पूजन के महापर्व का नगर सहित अंचल मे धूम धाम से शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। स्थानीय सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में श्री गणेश पूजा महोत्सव का प्रमुख सार्वजनिक आयोजन शिव मंदिर परिसर स्थित गणेश पण्डाल में किया जा रहा है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के पूजन के इस दस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा व पूजन आरती की जायेगी। प्रतिदिन प्रातः सायं पूजन आरती के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 19 सितम्बर रविवार को पूजन, आरती एवं हवन के उपरांत शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जन कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार की जायेगी। इसी प्रकार नगर के विभिन्न क्षेत्रों डुगडुिगया, आदर्शनगर, बजरंगनगर, पुरानी बस्ती, मेन रोड, बेंदरभदरा, सुखबासुपारा, गड़ाकाटा, सलियाटोली के साथ अनेक स्थलों पर विघ्नहर्ता गणपति के पूजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा शिव मंदिर परिसर में आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। कई स्थलों पर कोरोना गाईडलाईन के कारण गणेशोत्सव का आयोजन प्रभावित हो रहा है।