आरटीई के तहत निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से, डीईओ ने प्राचार्यों एवं नोडल अफसरों को जारी किये विस्तृत दिशा-निर्देश

आरटीई के तहत निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से, डीईओ ने प्राचार्यों एवं नोडल अफसरों को जारी किये विस्तृत दिशा-निर्देश

February 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई ) के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू की जा रही है। भरती की संपूर्ण कार्यवाही दो चरणों में होगी। प्रथम चरण 15 फरवरी से 30 जून तक एवं दूसरा चरण 1 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरा होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले की सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों सह नोडल अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने प्रत्येक चरण की समय-सारिणी जारी करते हुए बताया है कि स्कूलों का पंजीयन एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इसका सत्यापन 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच किया जायेगा। छात्रों का आवेदन 17 मार्च से 15 मई तक लिया जायेगा। नोडल अफसरों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 मई से 15 जून के बीच की जायेगी। लॉटरी एवं आवंटन की कार्रवाई 3 जून से 15 जून के बीच किया जायेगा। स्कूल दाखिले की प्रक्रिया 16 जून से 30 जून के बीच होगी। दूसरे चरण में नोडल अधिकारियों द्वार दस्तावेजों की जांच 16 जुलाई से 25 जुलार्इ्र तक, लॉटरी एवं आवंटन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक एवं स्कूल दाखिले की प्रक्रिया 3 अगस्त से 14 अगस्त तक संपन्न होगी।