छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जशपुर जिले में चलाया जाएगा विशेष अभियान, कार्ड बनाने के लिए पंचायतों में लगाया जाएगा शिविर

Advertisements
Advertisements

जिले के लगभग 21086 हितग्राहियों को 17 करोड़ 90 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज प्राप्त हुआ

11 से 26 फरवरी 2022 तक शिविर लगाकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर ने छूटे हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिशा-निर्देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जशपुर जिले में 43 शासकीय चिकित्सालय एवं 2 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। जनवरी से दिसम्बर 2021 तक इस योजना से जिले के लगभग 21086 हितग्राहियों को 17 करोड़ 90 लॉख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज प्राप्त हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय चिकित्सालयों के द्वारा 17819 मरीजों का इलाज किया गया है। शेष 3267 मरीजों को ईलाज देश के विभिन्न राज्यो के निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों से प्राप्त हुआ है। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में जिले के राशन कार्ड धारी हितग्राहियों 864859 में 518772 लोगो के आयुष्मान कार्ड जारी किये गये हैं। समाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना एवं राशन कार्ड धारी समस्त परिवार पात्र परिवार में शामिल है।

कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा है कि अब तक जिन व्यक्तियों ने आयुष्मान कार्ड नही बनवाये है वे नजदीकी के कॉमन सर्विस सेन्टर या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से निःशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए 11 फरवरी 2022 से विशेष अभियान चलाकर पंचायतवार शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी चालू किया गया है। जिले के विकासखण्ड जशपुर में 17 फरवरी, बगीचा में 23 फरवरी, कुनकुरी, पत्थलगांव और कांसाबेल में 19 फरवरी, फरसाबहार में 22 फरवरी एवं मनोरा में 26 फरवरी 2021 तक शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!