जशपुर जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल कनेक्शन के माध्यम से घर पर ही मिल रहा है शुद्ध जल
February 16, 2022लीलावती को अब पेयजल लेने नहीं जाना पड़ता बाहर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अब दूरदराज के गांवों के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। योजना के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम बसाहट के हर घर में नल कनेक्शन दिया जा रहा है। जिससे लोगों की पेयजल प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। योजना के तहत विकासखण्ड जशपुर के ग्राम पंचायत जकबा के आश्रित गाँव अमेराटोली में ग्रामीणों को उनके घर तक पाईप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया गया है। इस व्यवस्था से गांव के सभी लोग बहुत खुश हैं। अमेराटोली में 22.98 लाख ली लागत से लगभग 10 हजार लीटर की क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण किया गया है। साथ ही 12 मीटर ऊंचा सोलर पंप भी लगाया गया है। जिससे बसाहट के लगभग 25 घरों में टेपनल के माध्यम से पेयजल प्राप्त हो रहा है।
अमेराटोली की रहने वाली कुमारी लीलावती ने जल जीवन मिशन के तहत अपने घर में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि घर बैठे ही उन्हें शुद्ध जल मिल जाने से उन्हें एवं उनके परिवार के लोगों को राहत मिली है। नल कनेक्शन के माध्यम से उन्हें 24 घन्टे पर्याप्त मात्रा में जल मिलता है। लीलावती कहती है कि पहले उन्हें अपने घर वालो के लिए पेयजल लाने के लिए दूर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। अब घर के आंगन में ही पानी भरने की सुविधा उपलब्ध हो जाने से उन्हें पानी लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। उसने कहा कि जल का उपयोग खाना पकाने के साथ ही अन्य घरेलू कार्याे में किया जाता है। पानी के बिना बहुत सारे कार्य प्रभावित होते है। घर में पानी की उपलब्धता हो जाने से घरेलू कार्याे को पूरा करने में उसके परिवार को बहुत सुविधा होती है। इससे उसके समय की बचत होती है। लीलावती कहती है कि वह अभी अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर रही है। उसे शुद्ध पेयजल के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी है। उसने बताया कि जल में बहुत सारे खनिज तत्व पाए जाते है। जिससे शरीर को अनेक फायदे होते है। साथ ही दूषित जल पीने से अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावना होती है। वह साफ पानी के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में अपने आस पास के लोगों को भी बताती है। जिससे सभी पीने के लिए साफ पानी का उपयोग कर स्वस्थ रहे। घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लीलावती ने सपरिवार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।