रायपुर क्षेत्र की एकतरफा 10 विकेट से जीत, रायपुर क्षेत्र एवं कोरबा की टीमें सेमीफाईनल में पहुंची, 19 फरवरी को फाईनल मुकाबला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में जारी अन्तर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन अब तक कुल 16 मैंच संपन्न हो चुके हैं, जिसमें प्रदेशभर से 10 क्षेत्रीय टीमों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। चार दिवस तक संपन्न हुये मैंच में रायपुर रीजन की टीम अपने सभी मैच में विजयी रही है। उक्त जानकारी क्रिकेट आयोजन प्रभारी श्री मनोज वर्मा एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री आर.के. बंछोर ने दी।

उन्होंनें बताया कि आज रायपुर रीजन एवं रायपुर सेन्ट्रल के मध्य मैच संपन्न हुआ जिसमें रायपुर रीजन ने रायपुर सेन्ट्रल को 10 विकेट से शिकस्त देते हुये जीत हासिल की। रायपुर क्षेत्र के कप्तान महेश ठाकुर के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अपनी जीत की श्रृंखला को लगातार जारी रखते हुए अपने पूल-ए में सेमीफाईनल में जगह सुनिश्चित की गई। 

इसी तरह पूल-बी में कोरबा पूर्व एवं कोरबा पश्चिम के मध्य मैंच संपन्न हुआ जिसमें कोरबा पूर्व ने 05 विकेट से जीत हासिल की। कोरबा पूर्व द्वारा अब तक कुल तीन मैंच खेले गए हैं जिसमें उनकी टीम द्वारा सभी मैंच जीते गये। इस तरह कोरबा पूर्व एवं कोरबा पश्चिम की टीम भी सेमी फाईनल में पहुंच चुकी है। अंबिकापुर एवं मड़वा के बीच संपन्न हुए मैंच में अंबिकापुर ने 07 विकेट से जीत हासिल की। जगदलपुर एवं दुर्ग के बीच खेले गये मैच में जगदलपुर ने 04 विकेट से दुर्ग को शिकस्त दी। 

आज संपन्न क्रिकेट स्पर्धा में विजयी टीम रायपुर रीजन के गौरव डोंगरे, कोरबा ईस्ट से संतोष सिंह, जगदलपुर से डोमेन्द्र दीवान एवं अंबिकापुर से मनीष खत्री को मेन आफ द मैच दिया गया। कल पाचवें दिन जगदलपुर एवं कोरबा पूर्व तथा रायपुर सेन्ट्रल एवं अंबिकापुर के मध्य स्पर्धा संपन्न होगी। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!