शासन की सहायता से पक्के आवास का सपना हुआ पूरा, कमजोर वर्ग के सपने को पुरा कर रहा प्रधानमंत्री आवास योजना

Advertisements
Advertisements

पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे है- हितग्राही विक्टोरिया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान को पूरा करना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन रोजमर्रा की भाग-दौड़ में इंसान केवल रोटी कपड़ा की जरूरत को प्राप्त करने में अपना पूरा वक्त गुजार देता है एैसे में अपना स्वयं का मकान बनाने का अरमान आम इंसान के लिए सिर्फ एक सपना ही रह जाता है। आम नागरिकों के इसी सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गरीबों, पिछड़ों और महिला मुखिया वाले गरीब परिवारों के लिए प्राथमिकता से आवास उपलब्घ कराया जा रहा है। योजना से मनोरा जनपद के ग्राम पंचायत जरिया के हितग्राही विक्टोरिया कुजूर ने अपने जमा पुंजी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से पूरा कर दिखाया। प्रधानमंत्री आवास मिलने से हितग्राही विक्टोरिया कूजूर की दिनचर्या बदल गई है। रोजी-मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने वाला उनका परिवार अब पक्का आवास मिलने से खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे है।

हितग्राही ने कहा कि शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण हेतु सहायता उपलब्ध कराना किसी वरदान से कम नहीं है। आवास निर्माण के संबंध में जानकारी देतु हुए उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से अपना स्वयं का मकान बनाने की सोच रहे थे। लेकिन आर्थिक परेशानियों की वजह से मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कर पा रहे थे। पहले बांस-लकड़ी के सहारे बने खपरैल वाले कच्चे मकान में अपने परिवार सहित गुजर-बसर हो रहा था। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। छप्पर से टपकता पानी, दीवार में सिलन आना, रात को जागने पर मजबूर कर देती थी। साथ ही सांप, बिच्छू का डर भी सदैव बना रहता था।  हितग्राही ने बताया कि योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अंकित हुआ और पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, खाता नंबर आदि जमा करने के पश्चात उन्हें आवास की स्वीकृति मिल गई। इसके पश्चात मेरे खाते में आवास निर्माण प्रारंभ करने के लिए राशि की प्रथम किश्त जारी की गई एवं आवास का निर्माण प्रारंभ हो गया आवास निर्माण के साथ ही किश्त की बाकी राशि भी खाते में आ गई आज मेरा आवास पूर्ण हो चुका है। आज पक्के मकान बन जाने से उन्हें व उनके परिवार को बहुत राहत मिली है। अब उनकी जिंदगी बेहतर और सरल हो गई है। विक्टोरिया ने पक्के मकान के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कभी पक्के मकान में जीवन बसर करेंगे, किन्तु शासन की सहायता से उनका सपना साकार हुआ है। आज वह अपने पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!