भरंडा पहुंचकर कलेक्टर ने विकास कार्यों में सहयोग करने किया आग्रह

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज भरंडा प्रवास के दौरान गांव के बीच बैठकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि भविष्य में निर्माण और विकास कार्यों को विशेष रूप से प्रारंभ किया जायेगा। इस क्षेत्र के लोगों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर उपलबध होंगे। लोगों केा अस्पताल, स्कूल और सड़क की सुविधायें मिलेगी। स्थानीय युवा रोजगार हासिल करने में समर्थ होंगे। उन्होंने कहा कि रावघाट परियोजना के अंतर्गत जिले के 12 ग्राम पंचायत शामिल है। जहां निर्माण और विकास मूलक कार्यों के साथ-साथ हितग्राहीमूलक कार्यों पर विशेष रूप से जोर दिया जायेगा। सड़क, बिजली, पानी, पुल-पुलिया का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा आमलोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए इन सभी गांवों में मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित किया जायेगा, जिसमें चिकित्सा दल के साथ दवाईंया भी उपलब्ध होगी। लोगों के दरवाजे तक चिकित्सा सुविधा पहुंच सकेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से इन विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस दौरान कलेक्टर ने भरंडा गांव के युवा क्लब को क्रिक्रेट किट का भी वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गुरमित कुमेटी को ग्राम पटेल और प्यारेलाल दुग्गा को कोटवार नियुक्त करने के निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!