दर्री स्थित बालगृह में रहवासी बालक का नहर में डूबने का मामला : कलेक्टर श्रीमती साहू ने गठित की जांच दल, 2 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करेगी समिति

Advertisements
Advertisements

संबंधित एनजीओ के जिम्मेदारों पर भी करवाई के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दर्री स्थित बाल गृह में रहवासी बालक के नहर में डूबने के संबंध में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जांच दल गठित कर दी है। साथ ही बाल गृह संचालित करने वाले एनजीओ के जिम्मेदारों पर भी कारवाई करने के निर्देश दिए है। जांच दल 2 दिन में संपूर्ण घटना की जांच कर प्रतिवेदन  सौंपेगी। जांच दल में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एमडी नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  सुश्री लितेश सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दर्री बालगृह में रहवासी बालक महावीर घसिया पिता स्वर्गीय श्री प्रेम लाल घसिया नहर में डूब गया है। बालक के नहर में डूबने की संपूर्ण घटना की जांच करने कलेक्टर ने समिति गठित की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!