नव संकल्प प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में सुपर 60 विशेष क्लास हेतु चयन परीक्षा सम्पन्न, जिले के 1157 परीक्षार्थी हुए शामिल

Advertisements
Advertisements

चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में बैंकिंग, एसएससी एवम रेलवे की भर्ती के लिए सुपर 60 स्पेशल क्लास प्रारंभ किया जा रहा है। संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, रेलवे, एयरफोर्स, एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी और शासकीय क्षेत्र में शासकीय सेवा प्राप्त करने की दिशा में 60 छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

डिप्टी कलेक्टर श्री पोषक चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के लिए आज चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। चयन परीक्षा के लिए कुल 4 केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें 1157 परीक्षार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र जशपुर में 334, बगीचा में 73, पत्थलगांव में 334 एवं कुनकुरी में 416 परीक्षार्थी शामिल थे। चयनित मेधावी 30-30 छात्र-छात्राओं को संस्थान में निःशुल्क भोजन सहित आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के सतत् प्रयास से पूर्व में अनेक प्रतिभागी विभिन्न शासकीय पदों जैसे सहायक प्राध्यापक, एयर फोर्स, थल सेना, राज्य प्रशानिक सेवा के अधिकारियों के रूप में चयनित हो चुके हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!