पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अन्तर्गत 6वीं कक्षा में प्रवेश हेतु 7 मार्च तक आवेदन आमंत्रित, 27 मार्च को लिखित परीक्षा का होगा आयोजन
February 24, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करने उनमें बहुमुखी व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करने हेतु पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च 2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उक्त परीक्षा के लिए 27 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वे विद्यार्थी पात्र होंगे जो छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो, तथा छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के सदस्य हो इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। छ.ग. में संचालित ग्रामीण क्षेत्र अर्थात् ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत के क्षेत्र में स्थित विद्यालय में कक्षा 5वीं नियमित रूप से अध्ययनरत हों, कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण हो, तथा उनके पिता, पालक की समस्त स्त्रोतों से आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
सहायक आयुक्त ने बताया कि योजनान्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित उत्कृष्ट प्राईवेट स्कूलों के कक्षा 06वीं में प्रवेश कराया जाता है। इस योजना में शाला का सम्पूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है एवं कक्षा 12वीं तक अध्ययन की सुविधा होती है। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र भर कर 7 मार्च 2022 तक अपने संस्था में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में सम्पर्क किया जा सकता है। अथवा विभाग की बेवसाईट ीजजचरूध्ध्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद में अवलोकन कर सकते हैं।