जशपुर जिले में 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, जिले में 0 से 05 वर्ष के लक्षित 105312 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक

जशपुर जिले में 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, जिले में 0 से 05 वर्ष के लक्षित 105312 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक

February 25, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आगामी 27 फरवरी को   सघन  पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी चिन्हांकित बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए कहा है। सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग करने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के लिए भी कहा गया है। ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न होने पाए।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले में 0 से 05 वर्ष के लक्षित बच्चे 105312 है। जिसमें पत्थलगांव में 22653, फरसाबहार में 11924, कांसाबेल में 8782, बगीचा में 21650, कुनकुरी में में 13692, दुलदुला में 5573, मनोरा में 8568 एवं जशपुर में 12626 बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी को विकासखंड स्तर पर जोन  अधिकारी बनाया गया है। जिले में कुल 1186 पोलियो बूथ में 4722 टीम सदस्यों द्वारा बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा। 321 सुपरवाईजरों द्वारा बूथ की निगरानी की जाएगी। 12 ट्रांजिट स्थल, बस स्टैंड पर 37 सदस्य तथा 8 बाजार एवं 15 संवेदनशील ईट, भट्ठा, निर्माणाधीन क्षेत्र के लिए 23 सदस्यों को मोबाइल  टीम में लगाया गया है।