जशपुर पुलिस ने विभागो के साथ मिलकर बनाई स्ट्रेटजी, नशे के आदि, घुमंतु बच्चों की पहचान कर उनके पुनर्वास एवं दिलाई जायेगी शिक्षा-दीक्षा, बाल-अपराध को रोकने हेतु एन.जी.ओ. की भूमिका पर चर्चा भी की

February 27, 2022 Off By Samdarshi News

पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा महिला सेल, परिवार परामर्श केन्द एवं अन्य एन.जी.ओ. समर्पित चाईल्ड लाईन, बालक गृह, बालिका गृह, वसुन्धरा खुला आश्रय गृह, संवेदना समूह की मीटिंग लेकर उनके कार्य की सराहना कर उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया,

बगीचा क्षेत्र एवं पाठ क्षेत्र के महिला एवं नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराध में कमी लाने के लिये आम जनता के साथ मिलकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु सहमति बनाई गई,

अपराधों में कमी लाने हेतु आम लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपराध के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाये एवं काउंसलिंग कर जानकारी देने हेतु कहा गया,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में नाबालिग बच्चों एवं महिला संबंधी अपराध के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संगठन की मीटिंग आयोजित की गई। उक्त मीटिंग में एकीकृत बाल सरंक्षण योजना (आई.सी.पी.एस.), सी.डब्ल्यू.सी. परिवार परामर्श केंन्द्र, सखी सेंटर में कार्य करने वाले अधि./कर्मचारी, सदस्य एवं विभिन्न अशासकीय संगठन (एन.जी.ओ.) वसुन्धरा खुला आश्रय गृह, समर्पित चाईल्ड लाईन, समर्पित बालिका गृह, समर्पित बालक गृह, खुला आश्रय गृह, सखी सेंटर, संवेदना समूह, एजेंट ऐसो. जशपुर के सदस्य उपस्थित थे। 

मीटिंग में बगीचा क्षेत्र एवं पाठ क्षेत्र के महिला एवं नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले विभिन्न अपराध में कमी लाने के लिये आम जनता के साथ मिलकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु सहमति बनाई गई, साथ ही गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न अपराध के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाये एवं काउंसलिंग कर जानकारी देने हेतु कहा गया। नशे के आदि बच्चों, घुमंतु बच्चों की पहचान कर उनके पुनर्वास एवं शिक्षा-दीक्षा हेतु आगामी स्ट्रेटजी बनाई गई। बाल-अपराध को समय रहते रोकने हेतु विभिन्न अशासकीय संगठन (एन.जी.ओ.) की भूमिका पर चर्चा की गई। उक्त क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्था के सदस्यों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।