जल जीवन मिशन : आड़ावाल में दिया गया क्षमता विकास प्रशिक्षण

February 28, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्षमता विकास के लिए आड़ावाल में द्वितीय बैच को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में आसना, भाटागुड़ा, हल्बा कचोरा, आड़ावाल, बुरुंदवाड़ा, सेमरा, घरावंडकला और धुरगुड़ा के 26 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इसके तहत ग्रास रूट वर्कर्स, फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, नलकूप चालकों को ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के संचालन व रखरखाव की एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में पेयजल के समान वितरण के लिए ग्रास रूट वर्कर्स को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना जरूरी है। पेयजल व्यवस्था को चलाने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए सभी से अपनी ड्यूटी निष्पक्ष व सही तरीके से निभाने का भी आग्रह किया गया। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था के रखरखाव के लिए फील्ड फंक्शनरीज को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पीने के पानी के नये कनेक्शन व पाइपलाइन लीकेज को दुरुस्त करने इत्यादि जानकारी देते हुए लाइव डैमों के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर नलकूप मोटर को चलाने के संबंध में सबसे पहले तीनों फेजों की जांच करके ही मोटर को चलाने की सलाह देते हुए बताया गया कि मोटर के अनुसार बिजली की आपूर्ति सही होगी तभी सही से मोटर अपना कार्य कर पाएगी। पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ लॉग बुक को भी सही तरीके से संचालित करते रहना चाहिए ताकि पेयजल की बर्बादी भी ना हो और बिजली की भी बचत हो सके। पेयजल की गुणवत्ता जांचने के लिए एचटूएस किट के माध्यम से पेयजल की जांच करने के तरीकों के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर सब इंजीनियर श्रीमती के सुनीता, यूनिसेफ के सहयोगी श्री रोहित देवांगन, जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक श्री रविचंद्र राठौर, भवदीप पटेल, श्रीमती ज्योत्सना सूना, श्रीमती नेहा साहू, श्री प्रवीण वर्मा, कुमारी अर्पिता चैहान, श्रीमती सुमन सुद उपस्थित थे।