ब्रेकिंग: कुनकुरी नगर के दो पैथोलेब एवं एक जड़ी बूटी केन्द्र की हुई जांच, जांच दल ने तीनो संस्थानों को किया सील, आगे भी रहेगी जांच जारी

March 2, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कलेक्टर  रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही के मार्गदर्शन में तथा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसपुर के पत्र क्रमांक 158-59/ नर्सिंग होम एक्ट/ 2022 जसपुर दिनांक 24/02/2022 के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य उपचार गृह तथा रोग उपचार संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित क्लीनिकल संस्थाओं पर कार्यवाही हेतु तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा कुनकुरी क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिसमें ताज देसी जड़ी बूटी एंड रिसर्च सेंटर कुनकुरी, राजा पैथोलॉजी लैब रायगढ़ रोड कुनकुरी,  ऋषि डायग्नोस्टिक डिजिटल एक्स-रे एवं पैथोलॉजी लैब बाजार रोड कुनकुरी के निरीक्षण के दौरान वांछित वैध दस्तावेजों के अभाव में उक्त तीनों दुकानों पर सील की कार्यवाही की गई | कुनकुरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित समस्त अवैध पैथोलॉजी लैब नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि संस्थानों  पर उक्त पत्र के परिपालन  में एवं आदेशानुसार आगे भी  कार्यवाही जारी रहने की जानकारी प्राप्त हुई है.