बड़ी खबर : लाल चन्दन का पौधा बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये जेल, दो की तलाश जारी….देखें खुलासे का वीडियों..

March 7, 2022 Off By Samdarshi News

लाल चन्दन पौधा खरीदने पर बोर कराने, बाउंडी कराने एवं प्रति पौधा देखरेख के नाम पर 2000 रूपये देने का देते थे लालच संगठित होकर योजना बद्ध तरीके से देते थे ठगी को अंजाम

कुनकुरी क्षेत्र में लगभग दस लाख से बारह लाख रूपये की की गयी ठगी थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक 38/2022 धारा 420, 467, 468, 34 भादवि में की गई कार्यवाही

ठगी की गई राशि सबधी आरोपियों के खातों को कराया गया सीज

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कुनकुरी अंचल में लाल चंदन पौधा विक्रय की आड़ में लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जशपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डे द्वारा प्रेस वार्ता लेकर प्रकरण का खुलासा किया गया। इस प्रेस वार्ता में कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर एवं पुलिस टीम भी उपस्थित रही। इस प्रकार की ठगी को रोकने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता अभियान को और भी गति देने की जानकारी दी। इस प्रकार की ठगी के शिकार लोगो को संबंधित थाने में अपनी शिकायत देने का भी आव्हान किया गया।

प्रार्थी पंकज चौहान निवासी घटमुण्डा थाना कुनकुरी का दिनांक 01 मार्च 2022 को थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि एम लोकेश कुमार एवं पी वासुदेव रेड्डी निवासी पीलेरू आघाप्रदेश के रहने वाले चन्दन पौधा बेचने के नाम पर पटमुण्डा आये थे जहां पर 250 रुपये के दर से 300 या 300 से अधिक पौधा लेने पर बाड़ी में घेरा, एक बोर व प्रति पौधा देखरेख के लिये 2000 रूपये देने का प्रस्ताव दिये जिसके लालच में आकर पंकज चौहान एवं उसके पिता फुलचंद चौहान 300 पौधा खरीद लिये एवं 70,000 रूपये एम लोकेश कुमार व पी वासुदेव रेड्डी को दे दिये। पैसा देने के बाद एम लोकेश कुमार व पी वासुदेव रेडी का मोबाईल स्वीच ऑफ आने पर प्रार्थी को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।

जिसके बाद थांना कुनकुरी में आकर अपराध पंजीबद्ध कराया, विवेचना के दौरान बनकोम्बो, बगीचा, कलिया एवं आसपास के गांव में इसी प्रकार का लालच देकर रोकडी हजारों की संख्या में लाखों रुपये का चन्दन का पौधा बेच दिये व फरार हो गये जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपीयों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु बरगड़ ओड़िसा़ रवाना हुये जहा से आरोपी बरगड़ छोड़ कर आंध्रप्रदेश की ओर निकल गये थे।

सायबर टीम के लगातार सहयोग से आरोपी एम लोकेश कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी पीलुर आंध्रप्रदेश पी. वासुदेव रेड्डी उम्र 48 वर्ष निवासी पीलुर आंध्रप्रदेश, वी वेन्कट रम्मना उम्र 55 वर्ष निवासी पीलुर आंध्रप्रदेश को पीलुर आंध्रप्रदेश जाकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। 05 आरोपीगण कुनकुरी के आसपास के क्षेत्र में गिलकर चन्दन पौधा बेचने के नाम पर ठगी किये है जिसमे से उक्त 03 आरोपीयो का बैंक खाता सीज किया गया है एवं प्रार्थी से बात किये हुए मोबाईल को जप्त किया गया है उक्त 03 आरोपीयों को आज दिनांक 07 मार्च 2022 को अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य 02 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगण को गिरफ्तार करने में उप निरी भास्कर शर्मा थाना कुनकुरी, उप निरी प्रदीप सिदार थाना फरसाबहार, सउनि रामजी साय पैकरा, प्रआर मोहन बजारे, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, नन्दलाल यादव, रामसागर नायक, संजय लकडा, निरज तिर्की की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।