अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ”विश्वास अभियान“ के अंतर्गत पण्डरापाठ में लगाई गई ग्राम चौपाल
March 9, 2022ग्राम चौपाल में कलेक्टर जशपुर रितेश कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मिलित
कार्यक्रम में समाज की नींव महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी सषक्तीकरण के संबंध में विस्तार से बताया गया
उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को छत्तीसगढ पुलिस द्वारा निर्मित की गई ”अभिव्यक्ति“ एप के संबंध में उपयोगिता बताते हुये एप को डाउनलोड कराया गया
महिलाओं एवं बालिकाओं को कानून की जानकारी देकर अपराध एवं अपराधियों से दूर रहने तथा अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया
सामाजिक दायित्व, शिक्षा एवं स्व सहायता समूह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महिलाओं एवं बालिका को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ”विश्वास अभियान“ के तहत् दिनांक 08.03.2022 को पण्डरापाठ स्कूल प्रांगण में ग्राम चौपाल लगाया गया। उक्त ग्राम चौपाल में आस-पास के विभिन्न 23 ग्रामों एवं 07 महिला स्व सहायता समूह के लगभग 1100 महिला एवं पुरूष उपस्थित थे, जिसमें अधिकतर संख्या महिलाओं की थी।
कलेक्टर जशपुर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा गया कि महिलाओं एवं बालिकायें समाज की नींव है, बालक एवं बालिकायें को समाज में समान अधिकार प्राप्त हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। उपस्थित बालिकाओं को रोल मॉडल बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे कि अन्य लोग अनुकरण कर सके। उपस्थित महिलाओं को शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा गया कि सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये, शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि महिला एवं बालिकाओं को अपराध से बचना चाहिये, किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने परिजनों को अवगत कराते हुये तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिये, जिससे कि अपराधियों पर कार्यवाही की जा सके, साथ ही आम जनता से अपील किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना का सहभागी न बनें, न ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें। समाज में व्याप्त अंधविश्वास जैसे-टोनही प्रताड़ना, झाड-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंश, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों से चर्चा करते हुये कानून का पालन करने, अपराधियों के धर-पकड़ में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित ”अभिव्यक्ति“ एप के महत्व के संबंध में विस्तार से बताते हुये कहा गया कि महिलाओं से संबंधित किसी प्रकार की अपराध होने पर उक्त एप में षिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम के दौरान ही अधिकांश महिलाओं एवं बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराकर रजिस्टर्ड कराया गया। स्वयं को सुरक्षित रखने के संबंध में बताया गया तथा सोशल मीडिया-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर का सावधानी एवं सुरक्षित तरीके से प्रयोग हेतु कहा गया। उपस्थित जनसमूह को वरिष्ठ अधिकारी, कंट्रोल रूम एवं थाना/चौकी का संपर्क नंबर वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं, अधिकतम आय अर्जित करने वाले स्व-सहायता समूह, कार्यक्रम आयोजित करने में पंडरापाठ सरपंच श्रीमती जलमुनी बाई एवं एन.जी.ओ. जीवन विकास संस्था घोलेंग की संचालिका सुश्री ममता कुजूर को प्रषस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। चाईल्ड लाईन एवं महिला सखी सेंटर द्वारा उपस्थित जनसमूह को अपने कार्यों के बारे में बताते हुये किसी प्रकार की सूचना देने हेतु चाईल्ड लाईन के हेल्पलाईन नंबर 1098 में सूचना देने हेतु कहा गया।
कार्यक्रम में एस.डी.एम. बगीचा सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, एस.डी.ओ.पी. बगीचा मो.अब्दुल अलिम खान, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, उ.नि. रष्मि थॉमस, चाईल्ड लाईन, महिला सखी सेंटर के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।