जशपुर जिले में दूरस्थ अंचल के लोगों तक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से पहुंच रही है स्वास्थ्य सुविधा

Advertisements
Advertisements

हाट बाजारों में 887 क्लीनिक लगाकर 43451 लोगों को दिया गया स्वास्थ्य लाभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दूरस्थ क्षेत्रों में लोगो तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारी हाट-बाजारों, दूरस्थ, पहाड़ी क्षेत्रों सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों में कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते है। लोगों का खून की जांच, बीपी, शुगर, बुखार डायरिया, दस्त एवं अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। हाट बाजारों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से ग्रामीणों एवं आमजनों को दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं जाना पड रहा है। मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सुविधा से आमजन काफी उत्साहित है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जिला जशपुर में वर्तमान में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के संचालन हेतु कुल 89 हाट बाजारों का चिन्हांकन किया गया है जिस हेतु 15 डेडिकेटेड टीम बनाकर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। उक्त चिन्हांकित हाट बाजारों में आने वाले आम जनताओं को स्वास्थ्यगत समस्याओं का जांच, उपचार एवं निःशुल्क औषधि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है साथ ही गंभीर रोगों के बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सकीय संस्थानों में रेफरल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

वर्ष 2021-22 में हाट बाजारों में 887 क्लीनिक का आयोजन कर 43451 लोगों को योजना अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के संचालन से आम जनता जो नियमित घरेलू कार्याे के व्यस्तता, समय की कमी तथा स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी के कारण छोटी बडी बीमारियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य संस्था नहीं जा पाते उन्हें हाट बाजार में ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है जो आम जनता के लिये अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!